हरिद्वार, नवम्बर 2 -- रानीपुर क्षेत्र में नामी डॉक्टर से फोन पर साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगकर गोली मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी तमंचा और चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें बीएचईएल सेक्टर-1 मेटेरियल गेट के पास से दबोच लिया। पुलिस ने एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, अवैध चाकू और बाइक भी बरामद की है। कोतवाली रानीपुर में निवासी डॉ. जितेंद्र चंदेला के पुत्र भावेश प्रताप चंदेला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि कुआंखेड़ा निवासी आजाद गुर्जर ने फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर 3.50 लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। रानीपुर कोतवाली प...