वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 3 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित नामी ज्वैलरी फर्म में काम करने वाले दंपती ने गजब कांड कर डाला है। इस फर्म से ढाई किलो सोने-हीरे और अन्य जेवर समेत करीब तीन करोड़ की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की जानकारी फर्म के प्रबंधक को धनतेरस पर स्टाक मिलान और सीसी फुटेज से हुई। उनका कहना है कि यह चोरी चार साल में धीरे-धीरे की गई है। इसे फर्म में ही काम करने वाले पति-पत्नी ने कुछ कर्मचारियों की मदद से अंजाम दिया है। प्रबंधक धीरज कुमार ढल ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक फर्म के प्रबंधक धीरज कुमार ढल विवेकखंड में रहते हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि दिवाली और धनतेरस पर सेल के लिए ज्वैलरी मंगवाई गई थी। धनतेरस के एक दिन पूर्व स्टॉक मिलान कराया गया। उसमे...