बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता पैलानी के पिपरहरी गांव में आयोजित दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव वर्मा, जयराम सिंह बछेउरा आदि ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। गुरुवार को आयोजित दंगल में पहलवान कुलदीप टेंढा ने रवीकरन पपरेंदा के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। कुलदीप ने रवीकरन को चारों खाने चित कर दिया। जितेंद्र झांसी ने वीरेंद्र टेढ़ा को कलाजंग दांव लगाकर चारों खाने चित किया। शिवविलास पलरा ने सतीश गोरखपुर को हराया। नीरज मर्का ने भूरा अकबरपुर को हराया। अयोध्या के निर्मोही बाबा ने जालिम राजस्थान को चित कर दिया। सबसे आकर्षक कुश्ती बाबा लाडी़ अयोध्या की रही। वहीं आधा दर्जन कुश्तियां बराबर पर छूटीं। इस दौरान प्रधान सुरेंद्र सिंह, राज सिंह उर्फ शंभू सिंह ने आए अतिथियों का स्वागत किया। रेफरी क...