कन्नौज, जून 2 -- तिर्वा, संवाददाता, कस्बे में मानकों को ताख रखकर अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। शहर में नामी डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगाकर मरीजों और तीमारदारों को भ्रमित कर अपने जाल में फंसा रहे हैं। जबकि अप्रशिक्षित डॉक्टरों से ईलाज कराकर मरीजों को मौत के मुंह में ढकेल देते हैं। इलाज के नाम पर मोटा पैसा वसूल कर मरीजों की जेबें खाली करते हैं। कस्बे में लगभग आधा सैकड़ा नर्सिंग अस्पताल मानकों को ताख पर रखकर संचालित हो रहे हैं। फेमस डॉक्टरों की सूची लगाकर अनट्रेन्ड डॉक्टरों से इलाज कराकर अस्पताल चला रहे हैं। जिससे कभी-कभी मरीज बीना मौत काल के गाल में चला जाता है। जिससे मरीजों के सगे संबंधी अपना माथा पीट लेते हैं। शनिवार को कस्बे के के.बी अस्पताल नर्सिंग होम डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक मरीज की जान चली गई। जिससे कई घंटों तक हंगामा चलता रह...