मेरठ, अक्टूबर 5 -- सरधना। नगर के दौराला रोड स्थित एक दुकान पर पंजाब के मोहाली से आई एमएस क्राम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कंपनी की टीम ने छापा मारकर नकली तार बरामद किया। 65 बंडल यहां से टीम ने बरामद किए हैं। टीम ने नकली माल को सीज कर दिया। कंपनी के प्रवर्तन प्रमुख अधिकारी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। कंपनी की प्रवर्तन प्रमुख अधिकारी रचना कपूर ने बताया कई दिन पहले उन्हें सरधना में उनकी कंपनी एमएस क्राम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के नाम से नकली तार बनाने की जानकारी मिल रही थी। शुक्रवार को वह थाने पहुंची और पुलिस के साथ दौराला रोड स्थित एमएस भारती इलेक्टिक्लस पर गईं। यहां काउंटर के पीछे उनकी कंपनी के नाम से बेचे जा रहे 65 तार के बंडल बरामद हुए। उन्होंने दुकान संचालक आदिल निवासी मो...