गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस व कंपनी के अधिकृत एजेंट की शिकायत पर नामी कंपनी के नकली ब्रेक शू बनाने वाले फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने भाई के साथ सेवा धाम मंदिर के पास मकान में नकली ब्रेक शू बनाने की फैक्टरी चला रहा था। पुलिस को मौके से 762 पीसे ब्रेक शू, बनाने का सामान और उपकरण बरामद हुए है। दिल्ली के संत नगर बुराड़ी निवासी रविंद्र सिंह ए एस के ऑटोमोटिव लिमिटेड कंपनी करोल बाग के अधिकृत एजेंट है। उन्होंने बताया कि कंपनी टू और थ्री व्हीलर के लिए ब्रेक शू बनाती हैं। कंपनी ने उन्हें नकली ब्रेक शू बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत कर रखा है। उन्होंने बताया कि लोनी बार्डर थाना क्षेत्र स्थित सेवा धाम मंदिर के पास कंपनी के नाम से नकली ब्रेक शू बनाए जाने की सूचना मिल रह...