नोएडा, अक्टूबर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने नामी कंपनी की बोतल में पानी बेचने वाले दुकानदार को सोरखा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कंपनी के स्टीकर लगी पानी की खाली और भरी बोतलें बरामद कीं। नामी कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर कार्रवाई हुई। बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधित शगुन ने पुलिस को शिकायत दी कि वह 27 अक्तूबर को सोरखा गांव पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि आरएस मिश्रा स्टोर के परिसर में बिसलेरी की बोतलें रखी हैं। बिसलेरी कंपनी के अधिकृत चैनल पार्टनर बनकर बिसलेरी कंपनी के नकली पानी को बेचा जा रहा है। इससे जहां कंपनी की छवि खराब हो रही है, वहीं आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि आरएस मिश्रा स्टोर उनकी कंपनी के अधिकृत चैनल पार्टनर की सूची में शामिल नहीं है। उन्ह...