मेरठ, मई 10 -- खैरनगर दवा बाजार में बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही नोवा हेल्थ केयर थोक दवा की दुकान पर नामी कंपनी की दो दवाओं के सैंपल जांच के लिए शुक्रवार को लैब भेज दिए गए। डीआई पीयूष शर्मा ने बताया कि दवा की दुकान के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। अवैध रूप से स्टोर में रखी 20 लाख की दवा सीज की गई है। होलसेलर, रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन महामंत्री घनश्याम मित्तल का कहना है जिले में बिना लाइसेंस के संचालित हो रही दवाओं की दुकानों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...