मैनपुरी, अगस्त 7 -- नगर के भांवत चौराहा पर एक दुकानदार नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर नकली पंखे और जूस मशीन की बिक्री कर रहा था। कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने पुलिस टीम के साथ दुकान पर छापेमारी की तो दुकान से नकली पंखे और जूस मशीन बरामद किए गए। फील्ड ऑफिसर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की धारा 63, 65 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्पीड सर्च एंड सिक्योरिट नेटवर्क प्रा.लि. के फील्ड ऑफिसर दीप सिंह पुत्र करन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसने 6 अगस्त को मैनपुरी क्षेत्र में बाजार का सर्वेक्षण किया तो पता चला कि एक दुकानदार अमर राज ट्रेडर्स एंड सप्लायर्स किशनी रोड भांवत चौराहा उसकी कंपनी ऊषा, बजाज, प्रेस्टीज का नकली सामान बेचने का कार्य करता है। फील्ड ऑफिसर ने इस मामले की कोतवाली प्रभारी को जानकारी ...