मेरठ, फरवरी 29 -- पल्लवपुरम पुलिस ने रुड़की रोड पर एक मकान से नामी कंपनियों के नाम से बल्ब रखने वाले डिब्बों की नकली खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से कई कंपनी के नकली डिब्बे बरामद किए हैं। सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि रुड़की रोड पर आदी ट्रेडर्स नाम से एक मकान में प्रिंटिंग मशीन लगी हुई है। आदी ट्रेडर्स का स्वामी आदितोष इलेक्ट्रिक कंपनी आरआर केबिल, बजाज, सूर्या जैसे कंपनियों के बल्ब और केबिल रखने वाले डिब्बों की प्रिंटिंग करने का गलत तरीके से कार्य कर रहा था। विभागीय टीम काफी दिनों से छानबीन कर रही थी। गुरुवार को टीम ने पल्लवपुरम पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सीओ ने बताया कि मौके से भारी संख्या में प्रिंट किए डिब्बे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से आदीतोष को गिरफ्तार किया ह...