हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कोर्रा थाना क्षेत्र के देवांगना चौक स्थित मनोज प्रिंटिंग प्रेस से पुलिस ने तीन आरोपियों को नामी दवा कंपनियों के नकली रैपर छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कटकमदाग निवासी मनोज कुमार प्रजापति, लेपों रोड निवासी अविनाश रंजन और बड़ा बाजार निवासी मो शमीम के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या 23/25 दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक विरासत में भेज दिया है। दिल्ली ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत नवीन कुमार झा ने हजारीबाग के कोर्रा थाना पहुंचकर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिमालया वेलनेस, सिप्ला, ग्लुवसेल, एकलेम, फाईजर, टोरेन, लैपकेयर, जैसे नामी ग्रामीण कंपनियों के डुप्लीकेट स्टीकर बनाने की शिकायत...