बेगुसराय, मई 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नामीबिया में 20 से 26 मई को होने वाले वर्लड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ(डब्ल्यूएफडीवाई) के अंतरराष्ट्रीय जेनरल असेंबली में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा भारत से अपने संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन विश्व शांति और अंतरराष्ट्रीय संबंध में युवाओं की भूमिका के मुद्दे पर आधारित होगा। इस महा असेंमब्ली में विश्व के सभी देशों के 05 से 10 प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत देश से 05 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन प्रतिनिधियों में बतौर एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा भी शामिल होंगे। उपर्युक्त बातों की जानकारी खुद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय संबंध की स्थिति खतरे में है। एआईएसएफ एवं एआ...