नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमों को हिस्सा लेना है, जिसमें से अभी तक 16 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। नामीबिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली 16वीं टीम बनी है। नामीबिया ने गुरुवार को हरारे में अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालीफाइंग के पहले सेमीफाइनल में तंजानिया को 63 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल किया। यह भी पढ़ें- घर पर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज; जसप्रीत बुमराह बने नंबर-1 जिम्बाब्वे और केन्या के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिलेगा। अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालीफाइंग का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा, हालांकि उसका असर टी20 वर्ल्ड कप की क्वालीफिकेशन पर नहीं पड़ेग...