नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नामीबिया ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर किया है। नामीबिया ने शनिवार को साउथ अफ्रीका जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की। नामीबिया ने विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका को एकमात्र T20I मैच में आखिरी गेंद पर हराया। पहली बार घर पर कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी नामीबिया टीम ने साउथ अफ्रीका को 134/8 के स्कोर पर रोका। साउथ अफ्रीका के लिए जेसन स्मिथ (31) ने सर्वाधिक रन बनाए। क्विंटन डिकॉक (1), रीजा हेंड्रिक्स (7) और कप्तान डोनोवन फरेरा (4) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। वहीं, नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। रूबेन ट्रम्पेलमैन ने तीन विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 11 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।नामीबिया ने चौथी बार फुल मेंबर को हराया नामीबिया न...