बदायूं, अगस्त 21 -- बदायूं। निर्धारित से अधिक दर पर यूरिया बेचने वालों पर प्रशासन की नजर है। पकड़े जाने पर सीधे एफआईआर कराई जाएगी। प्राइवेट दुकानों पर कृषि विभाग के कर्मचारी खुद मौजूद रहकर यूरिया निर्धारित दर पर किसानों को दिलाएंगे। दो उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर करायी जा चुकी है। जिले में उर्वरक प्रतिष्ठानों पर न्याय पंचायत स्तर पर तैनात क्षेत्रीय कर्मचारियों को डीएम अवनीश कुमार राय द्वारा नामित कर उर्वरक टैगिंग, ओवर रेटिंग, जमाखोरी पर प्रतिदिन मॉनीटरिंग के लिए लगाया गया है। इन कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से प्रतिदिन जिला कृषि अधिकारी के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। इधर जिला कृषि अधिकारी द्वारा भी लगातार भ्रमण कर उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया उपलब्ध क...