अंबेडकर नगर, सितम्बर 13 -- सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज की जमीनी हकीकत जानने के लिए नामित अधिकारी प्रो.एलडी मिश्र ने स्थानीय मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी सामने आई है। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने नई पहल की है। सरकार ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर को नोडल अधिकारी नामित किया। नामित अधिकारी प्रो.एलडी मिश्र ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कालेज प्रशासन ने कर्मचारियों की कमी से उन्हें अवगत कराया। यही नहीं कर्मचारियों की मांग के लिए शासन को जो पत्र भेज...