लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। समस्याओं के समाधान के लिए बिजली उपभोक्ताओं को अब कागजों की बाध्यता से मुक्ति मिल जाएगी। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को आदेश दिए कि उपभोक्ताओं को कागजों के लिए परेशान न किया जाए। बिजली कनेक्शनों के नामांतरण को छोड़कर अन्य सभी मामलों में विभागीय अभिलेखों का इस्तेमाल किया जाए। ऊर्जा निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. गोयल ने कहा कि बिल संशोधन, मीटर परिवर्तन, आपूर्ति श्रेणी में बदलाव आदि के लिए उपभोक्ताओं से कागज न मांगे जाएं। उन्होंने कहा कि हर बार उपभोक्ताओं के कागज मांगना उचित नहीं है। यह विभाग की जिम्मेदारी है कि वह कनेक्शन से संबंधित सभी अभिलेख सुरक्षित रखे। बैठक के दौरान डॉ. गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े अधिकारियों से इस संबंध ...