औरंगाबाद, अगस्त 9 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन सभागार में शनिवार को राजस्व महा अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अभियान का उद्देश्य भूमि सर्वेक्षण को सफल बनाना और जमीन के दस्तावेजों में सुधार करना है। प्रशिक्षण में जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्रीराम उरांव ने बताया कि बिहार सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी जमीन को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त किया जाए और भूमि विवादों को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा इस अभियान के जरिए रैयतों के जमीन के रिकॉर्ड और अभिलेखों में त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है। पहला चरण तैयारी, दूसरा चरण शिविरों का आयोजन और तीसरा चरण अनुवर्ती गतिविधियां हैं। इस दौरान बंटवारा, नामांतरण और जमाबंदी जैसे कार्य किए जाएंगे। रैयतों...