गिरडीह, अगस्त 14 -- राजधनवार। आदर्श कॉलेज राजधनवार में सत्र 2025-2029 के नामांकित विद्यार्थियों के लिए स्वागत सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल कुमार मिश्र एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि आदर्श कॉलेज राजधनवार इस क्षेत्र का सबसे पुराना कॉलेज है। पुनित राय जैसे समाजसेवकों द्वारा इसकी स्थापना 1973 में की गई। जिनका उद्देश्य यहां विद्यार्थियों खास तौर पर लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना था। आज महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या अधिक है। यह महाविद्यालय के लिए एक गर्व की बात है। उन्होंने महाविद्यालय में मिलनेवाली सुविधाओं के बारे म...