मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में नामांकित बच्चों में 49 हजार का प्रोफाइल नहीं मिला है। पटना, सीतामढ़ी समेत नौ जिलों में सबसे अधिक बच्चों का प्रोफाइल पेडिंग है। इस वजह से ये नौ जिले रेड जोन में रखे गए हैं। यू डायस 24-25 में इस बार बच्चों को लेकर नई चीजें जोड़ी गई थीं। अब तक बच्चों की संख्या दी जाती थी, मगर इस बार नाम-पता व अभिभावकों समेत प्रोफाइल में अन्य जानकारी देनी है। बच्चा पिछली कक्षा में किस स्कूल में था और उसे क्या-क्या लाभ अब तक मिला है, इन सबकी जानकारी प्रोफाइल में दर्ज करनी है। सूबे में मुजफ्फरपुर समेत 11 जिलों में 6 से लेकर 841 बच्चों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। ये जिले ऐसे हैं, जहां 0.2 फीसदी से लेकर 0.3 फीसदी तक बच्चों का प्रोफाइल पेंडिंग है। अधिकांश जिलों में अब यू डायस पोर्टल बंद किया जा चुका...