बक्सर, अक्टूबर 17 -- सरगर्मी डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का कार्य हुआ संपन्न नामांकन करने के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार अभियान में जुटे डुमरांव, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन कराने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह व बैलेट के नमूने अभी मिलने बाकी है। परन्तु, उनके द्वारा चुनाव प्रचार अभियान जोरों से शुरू कर दिया गया है। राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी क्षेत्र में तूफानी दौरा शुरू कर लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया हैं। कुछ प्रत्याशी जुलूस निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को एनडीए समर्थित उम्मीदवार राहुल सिंह व महागठबंधन के डॉ अजीत कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ डुमरांव शहर व आसापास के गांवों में ...