किशनगंज, अक्टूबर 14 -- किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन सोमवार को नामांकन स्थल के बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम दिखा। नामांकन स्थल के पास तो सुरक्षा थी ही। साथ ही स्थल से 500 मीटर की दूरी पर भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया गया था। एसडीएम कार्यालय में किशनगंज और बहादुरगंज के प्रत्याशियों के लिए नामांकन की व्यवस्था है। ठाकुरगंज विधानसभा के लिए डीआरडीए परिसर व कोचाधामन विधानसभा के लिए समाहरणालय परिसर में नामांकन की व्यवस्था थी। नामांकन वाले सभी चारो स्थानों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। नामांकन स्थल से 500 मीटर की दूरी पर ही चार पहिया वाहन और बाइक का प्रवेश वर्जित था। पास में बनाये गए बैरिकेटिंग में ही गाड़ियों को रोक दिया जाता था। किशनगंज एसपी सागर कुमार स्वयं सुरक्षा व्...