रिषिकेष, जुलाई 4 -- भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने गुरुद्वारा ऋषिकेश रोड में नामांकन से पहले मत्था टेक कर जीत का आशीर्वाद लिया। उसके बाद नामांकन पत्र जमा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता देहरादून के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार को भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी हरिपुर कलां तृतीय सीट से शिवाजी भट्ट, खदरी खड़कमाफ माधुरी जुगलान, बड़कोट माफी से अनिता सेमवाल, माजरीग्रांट तृतीय से प्रदीप कौर ने डोईवाला स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका और उसके बाद नामांकन के लिए देहरादून रवाना हुए। रवानगी से पूर्व भाजपा संगठनात्मक जिला ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली और समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर ही सभी सीटों पर विजय हासिल होगी। भारतीय जनता पार्टी बिना भेदभाव के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल रह...