मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में स्नातक में नामांकन से पहले कॉलेजों की सीट तय की जाएंगी। विवि प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। बीआरएबीयू में 30 मई को स्नातक में आवेदन की अंतिम तारीख हुई। अब तक एक लाख 37 छात्रों ने आवेदन किया है। विवि प्रशासन नए कॉलेजों में कितनी सीटें जाएंगी इस पर जल्द ही फैसला लेगा। स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट जून के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। मेरिट लिस्ट के बाद छात्रों को नामांकन के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...