मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में सोमवार को नामांकन समिति की बैठक होगी। इसमें कॉलेजों में स्नातक में सीट वृद्धि पर चर्चा की जाएगी। दर्जन भर से अधिक कॉलेजों ने सीट वृद्धि के लिए आवेदन किया है। पिछली नामांकन समिति की बैठक में कई कॉलेजों की सीटें कम कर दी गई थीं। इसके बाद से कॉलेज लगातार सीट बढ़ाने की मांग कर रहे है। इनमें संबद्ध से लेकर बड़े अंगीभूत कॉलेज तक शामिल हैं। बैठक में जूलॉजी, कला व समाजिक विज्ञान संकाय के विषयों में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया जा सकता है। इसके अलावा वैशाली और मोतिहारी के एक-एक कॉलेजों में पीजी जूलाजी की पढ़ाई शुरू करने पर भी चर्चा की जाएगी। बीआरएबीयू में अभी स्नातक में नामांकन चल रहे हैं। शनिवार को नामांकन का आखिरी दिन था। कुल एक लाख 33 हजार 128 छात्रों का नामांकन स्नातक...