पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में गुरुवार को होने वाली नामांकन समिति की बैठक में स्नातक में नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने पर विचार किया जायेगा। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े दो नये गैर अंगीभूत कॉलेज में भी स्नातक में एडमिशन के लिए सीटें निर्धारित करने को लेकर निर्णय लिया जायेगा। चूंकि प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में नामांकन के लिए तिथि विस्तारित कर 24 जुलाई तक निर्धारित कर दिया गया है, इसके कारण ही एडमिशन कमेटी की ही बैठक में स्नातक में नामांकन के लिए मिले त्रुटिपूर्ण आनलाइन आवेदन के सुधार के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी। वैसे प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक के कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय में कुल 24506 अभ्यार्थ...