लखीसराय, अक्टूबर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय के दो विधानसभा क्षेत्र लखीसराय व सूर्यगढ़ा में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शाम 3 बजे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। अंतिम दिन नामांकन कराने के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में उमड़ पड़ी। जिले की दोनों विधानसभा सीटों लखीसराय और सूर्यगढ़ा के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्रों की जांच एसडीएम प्रभाकर कुमार ने की, जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया की जिम्मेदारी डीसीएलआर राहुल कुमार के पास रही। नामांकन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था सख्त और सतर्क रही। पुलिस की कड़ी निगरानी में प्रत्याशी एक-एक कर अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल ...