छपरा, अप्रैल 20 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिला अंतर्गत मढ़ौरा के विधायक के निर्देश पर सम्बंधित विद्यालयों के एचएम को शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), द्वारा छपरा स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सह प्रबंध समिति सचिव शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में छात्रों के नामांकन में वृद्धि, ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रक्रिया में पारदर्शिता, आधारभूत संरचना की मजबूती व पठन-पाठन व्यवस्था को दुरुस्त बनाना था।बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नामांकन अभियान को गंभीरता से लिया जाए और टैग विद्यालयों के साथ समन्वय बनाकर ऐ...