बांका, फरवरी 26 -- बांका, एक संवाददाता। बांका लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहे जवाहर कुमार झा की नामांकन रद्द मामले में चुनावी याचिका 2/2024 को लेकर पटना हाईकोर्ट ने प्रतिवादियों को 3 मार्च 2025 तक अपना जवाब दाखिल करने का अंतिम निर्देश दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में श्री झा का नामांकन रद्द कर दिया गया था, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और बाद में पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को चुनावी याचिका के रूप में उचित मंच पर ले जाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी। इस जानकारी जवाहर झा के अधिवक्ता ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...