हाजीपुर, अक्टूबर 19 -- महुआ, एक संवाददाता महुआ से नामांकन दाखिल करने वाले तेज प्रताप यादव का नामांकन रद्द करने के लिए एक प्रत्याशी ने संगीन आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। इसकी सूचना मिलते ही लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को पटना से सीधे महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने बातचीत कर इस गुत्थी को सुलझाया फिर वापस पटना लौट गए। तेज प्रताप के आने की खबर पर काफी संख्या में समर्थक भी अनुमंडल कार्यालय पहुंच गए। राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दिया गया था कि तेज प्रताप यादव का निजी वीडियो वायरल हो रहा है। यह भी आरोप लगाया गया था कि फिलहाल उनका ऐश्वर्या राय के बीच कोर्ट में मामला लंबित है। जब अनुमंडल कार्यालय द्वारा आवेदन की सूचना दी गई तो पहले उनके काफी संख्या में कार्यकर्ता पूर्व...