भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) के नामांकन में गड़बड़ी का आरोप छात्राओं ने लगाया है। सामान्य नामांकन से लेकर ऑनस्पॉट नामांकन में भी गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें विवि में पहुंची हैं। कॉलेज प्रशासन ने 11 छात्राओं का नामांकन रोस्टर गड़बड़ी के कारण ही रद्द कर दिया। इस मामले में विवि ने संज्ञान लिया है। शिकायत पर विवि ने जब जवाब मांगा तो गोलमटोल जवाब देकर कॉलेज ने मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया है। इस बात को भी अधिकारियों ने गंभीरता लिया है। अब विवि द्वारा फिर से कॉलेज से 11 नामांकन रद्द करने सहित आरक्षण रोस्टर नियमों को लेकर जवाब मांगने की तैयारी की जा रही है। कॉलेज द्वारा नामांकन में गड़बड़ी, बिना नामांकन समिति की अनुमति या उनके बिना संज्ञान में दिए 11 छात्राओं के नामां...