मेरठ, जून 10 -- मेरठ मंडल में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए नए नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है। मई माह तक के आंकड़ों के अनुसार मंडल में कुल 82,402 नए नामांकन दर्ज किए गए हैं। इस आंकड़े में सबसे उल्लेखनीय स्थिति बुलंदशहर की रही है, जहाँ अब तक 24,872 विद्यार्थियों का नामांकन है। यह आंकड़ा मेरठ मंडल के अन्य जनपदों की तुलना में सबसे अधिक है। वहीं मेरठ की बात करें, तो मेरठ जनपद में 16 हजार 181 नामांकन कुल हैं। कक्षा आठ तक में बुलंदशहर के बाद गौतमबुद्ध नगर ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 10,647 नामांकन दर्ज किए हैं। वहीं मेरठ जनपद में भी 16,181 बच्चों ने नए सत्र में प्रवेश लिया है। यह आंकड़े शिक्षा विभाग के लिए सकारात्मक संकेत हैं, जो निरंतर बच्चों को स्कूल से जोड़ने के प्रयास कर रहा है। कक्षा एक में नए हुए नामांकन की बात करें तो यहां भी बुलंदशहर न...