बदायूं, अप्रैल 23 -- बदायूं, संवाददाता। नवीन शैक्षिक सत्र में कक्षा आठ पास कर चुके बच्चों का कक्षा नौ में नामांकन कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हर हाल में 30 अप्रैल तक कक्षा आठ पास शतप्रतिशत बच्चों का नौ में नामांकन कराया जाना है। कक्षा आठ पास हुये बच्चों का कक्षा नौ में नामांकन कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक करायी जा चुकी है। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नामांकन के लिए ब्लॉक बार नोडल बनाये गये हैं। ब्लॉकवार खंड शिक्षा अधिकारी और नोडल ब्लॉक में अभियान चलाएंगे, इसमें जूनियर के हेड भी सहयोग करेंगे। जूनियर के हेड के लिए एक रजिस्ट्री मेनटेन करने को कहा है। जिसमें उनके पास कक्षा आठ पास कर चुके बच्चे का पूरा ब्यौरा होगा। यह भी जूनियर के हेड को पता होगा कि कक्षा आठ पास कर चुका बच...