मधुबनी, मई 1 -- झंझारपुर । नामांकन में एक छात्र और एक छात्रा से 500 रुपया लेने के आरोप में दीप मध्य विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इनका निलंबन प्रखंड नियोजन इकाई ने किया है। बुधवार को प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक प्रमुख वंदना भारती के अध्यक्षता में हुई। जिसमें निलंबन का निर्णय लिया गया। पुष्टि बीडीओ रामेश्वर राम ने की है। सनद रहे कि कुछ दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शिक्षक नामांकन के एवज में छात्र-छात्रा के अभिभावक से 500 रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं। जांच विभागीय स्तर से कराई गई। स्कूल के हेड मास्टर और अन्य के जांच के आलोक में डीईओ ने बीडीओ को इस संदर्भ में निर्देशित किया था। इसी आलोक में बुधवार को नियोजन निकाय की बैठक हुई और निलंबन का प्रस्ताव पास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...