बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारियों, विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी सभी तकनीकी, प्रशासनिक एवं विधिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देना तथा चुनावी कार्य में संलग्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने नामांकन दाखिल करने की विधि, वैधानिक प्रपत्रों की जांच, सत्यापन की प्रक्रिया, नामांकन के समय अपनाई जाने वाली सावधानियां और संभावित त्रुटियों से बचने के उपायों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। नामांकन से जुड़ी समस्त प्रक्रियाओं को स्पष्टता से सम...