कटिहार, अगस्त 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समग्र शिक्षा के तहत चल रहे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर विद्यार्थियों के आंकड़े अपलोड करने में लापरवाही बरतने वाले 58 प्रधानाध्यापकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। डीईओ ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, सख्त कदम उठाते हुए अगस्त माह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। डीईओ ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। डीईओ कार्यालय से निर्गत पत्र में कहा गया है कि यू-डायस 2024-25 के आंकड़े की तुलना में ई-शिक्षाकोष 2025-26 में 100 से अधिक विद्यार्थियों की प्रविष्टि का अंतर पाया गया है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से लापरवाही और आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। रा...