मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नामांकन में गिरावट पर जिले के 305 स्कूल प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन स्कूलों में एक साल में 50 से लेकर 900 तक बच्चे कम हो गए। नामांकन में गिरावट से राज्य से लेकर देश स्तर पर जिले का नामांकन सूचकांक गिरा है। परियोजना निदेशक के निर्देश पर डीईओ अजय कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है। डीईओ ने स्कूल प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और निर्देश दिया है कि इस मामले में प्रमाणपत्र दें कि यह आंकड़ा सही है। अगर गिरावट है तो किस वजह से है, इसे भी दर्ज करेंगे। यू डायस 2023-24 और 2024-25 की समीक्षा में यह सामने आया है। इसमें प्राइमरी, मिडिल से लेकर हाईस्कूल तक शामिल हैं। हाईस्कूल में नामांकन में बड़ी गिरावट जिले में हाईस्कूलों में नामांकन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। साहेबगंज के वैद्यनाथपुर...