प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पदों पर 88 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। नामांकन के लिए एक दिन शेष है और तीन दिन में विभिन्न पदों पर दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 160 पहुंच चुकी है। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा ने बताया कि तीसरे दिन अध्यक्ष के लिए पांच और महासचिव पद पर सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार गुरुवार को अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और पूर्व महासचिव डॉ सीपी उपाध्याय व सुरेश चंद्र पांडेय ने दावेदारी पेश की। महासचिव के लिए अखिलेश कुमार शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हरीन्द्र प्रसाद, जमील अहमद आजमी, राय साहब यादव, ...