बिहारशरीफ, जून 16 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। राजकीय डिग्री कॉलेज में स्नातक नामांकन के दौरान कथित तौर पर अवैध शुल्क वसूले जाने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्रों के विरोध के बाद एबीवीपी के हस्तक्षेप पर कॉलेज प्रशासन के द्वारा अब नियमानुसार ही नामांकन लिया जा रहा है। एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष सुमंत कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के निर्देश के बावजूद एससी-एसटी और सभी वर्ग की छात्राओं से 25 की जगह 234 रुपये वसूले जा रहे थे। छात्रों की शिकायत पर परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य से मुलाकात की। इसके बाद अवैध वसूली बंद कर दी गई। मौके पर मनीष आनंद, शुभम वर्मा और आर्यन राज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...