देवरिया, जुलाई 14 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन का लक्ष्य हासिल करना शिक्षकों के सामने चुनौती बन गया है। नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक दरवाजे-दरवाजे दौड़ लगा रहे हैं। उसके बाद भी स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। वहीं नामांकन कम होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी शिक्षकों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में कुल 2120 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। विभाग का सख्त निर्देश है कि किसी भी दशा में पिछले वर्ष की तुलना में बच्चों का नामांकन कम नहीं होना चाहिए। शासन स्तर से हर रोज इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। यह निर्देश शिक्षकों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक इन दिनों नामांकन बढ़ाने के प्रयास में ज...