सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- फोटो नं. 5- प्राथमिक विद्यालय करौंदी में स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली मोतिगरपुर,संवाददाता शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौंदी में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैथिली शरण मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का नामांकन बढ़ाना और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना था। शुक्रवार को रैली विद्यालय परिसर से शुरू हुई। यह गांव के पुरवों और दियरा-बगिया चौराहा रोड से होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। रैली के दौरान छात्रों ने शिक्षा से जुड़े नारे लगाए। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष छविनाथ मौजूद रहे। सहायक अध्यापक जीतलाल, सुभाष और अरुण चौहान के...