सिद्धार्थ, जून 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कॅरियर बनाने की राह सुझाई जाएगी। इसके लिए पंख पोर्टल पर बच्चों का जल्द ही पंजीकरण शुरू किया जाएगा। स्कूलों में कॅरियर मेले लगाए जाएंगे। वहीं करिअर की राह दिखने के लिए स्कूलों में पुलिस, प्रशासन और बैंक अधिकारियों के साथ उद्यमी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि को बुलाकर छात्र-छात्राओं के रुचि के अनुसार कॅरियर की राह बताई जाएगी। एक अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ हो चुका है। विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के साथ ही पठन पाठन का काम भी शुरू हो चुका है। हालांकि इन दिनों गर्मी की छुट्टी चल रही है। स्कूल खुलने के बाद सबसे अधिक जोर विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर होगा। माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए लिए शिक्षक घर-घर अभिभावकों से संपर्क साधेंगे। ...