लातेहार, जनवरी 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद गुरूवार से नामांकन प्रपत्रों के बिक्री शुरू हो गई है। लातेहार नगर पंचायत में 15 वार्ड है। नामांकन प्रपत्रो की बिक्री के पहले दिन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 4 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई है। अध्यक्ष पद के नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले प्रत्याशियों में आशा देवी, सीतामणी तिर्की, महेश सिंह व बिलासी टोप्पनो शामिल है, जबकि विभिन्न वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 22 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री हुई है। वार्ड संख्या 1 से 5 तक के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में कुल 10 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई है। वार्ड संख्या 1 में 2, वार्ड संख्या 2 में 1, वार्ड संख्या 3 में 2, वार्ड संख्या 4 में 3 तथा वार्ड संख्या 5...