रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। रांची प्रेस क्लब के नए सत्र के लिए द्विवार्षिक चुनाव में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। क्लब में पांच पदधारियों और दस कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए 56 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए छह, उपाध्यक्ष के चार, सचिव के पांच, संयुक्त सचिव के चार, कोषाध्यक्ष के तीन और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 34 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। चुनाव प्रक्रिया के अगले चरण में बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नाम वापसी होगी। इसके बाद शाम तक अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। क्लब में 11 दिसंबर को सभी प्रत्याशियों की बैठक रिटर्निंग अफसर के साथ होगी। वहीं, 13 दिसंबर को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक मतदान और शाम चार बजे से मतगणना होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषणा की प्रक्रिया संपन्न ...