रांची, सितम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई। पहले दिन कार्यकारिणी समिति के लिए 22 और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए 4 नामांकन दाखिल हुए। टीम आदित्य मलहोत्रा के 22 सदस्यों ने नामांकन किया। चुनाव पदाधिकारी विकास सिंह और पवन शर्मा ने बताया कि नामांकन सोमवार को भी सुबह 11 से शाम 4 बजे तक लिया जाएगा। इसके बाद सभी नामांकनों की जांच होगी। चुनाव में केवल वे डायरेक्ट सदस्य उम्मीदवार बन सकेंगे, जिनकी सदस्यता एक वर्ष से अधिक की है। उन्हें डीन नंबर, डीआईआर-2 व डीआईआर-8 फॉर्म नामांकन के साथ देना अनिवार्य होगा। टीम आदित्य के 22 सदस्यों ने किया नामांकन पत्र दाखिल टीम आदित्य मल्होत्रा के 22 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाख...