बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में सभी निर्वाची अधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी का ऑनलाईन असेस्मेंट आईआईडीएईएम नई दिल्ली भारत निर्वाचन आयोग की ओर से किया गया। इसके बाद सभी निर्वाची अधिकारी को उप विकास आयुक्त की ओर से नामांकन प्रक्रिया में होने वाले त्रृटियो के बारे में अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने विभिन्न प्रपत्रों से भी निर्वाची पदाधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद सभी निर्वाची पदाधिकारी की ओर से आईआईआईडीईएम नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑनलाइन डाउ क्लियरिंग सेशन में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...