बरेली, जनवरी 21 -- नवाबगंज। भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि चुनाव के नामांकन के दौरान जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नामांकन पत्र लेने पहुंचे तो उन्हें नहीं मिल सका। इससे नाराज सपाइयों ने ब्लॉक सभागार में जमकर हंगामा किया। सपाइयों ने सहायक चुनाव अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि पद के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई। जिसमें ग्राम सचिव रचित कुमार को सहायक चुनाव अधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विपिन तोमर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। ब्लॉक सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल होने थे। दोपहर एक बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी हरीश गंगवार के साथ नामांकन पत्र खरीदने ब...