विकासनगर, जुलाई 1 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं, गांवों में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। आज से चार दिन दिन तक नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया चलेगी। कुछ दावेदार अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते हुए भी देखे गए। पछुवादून के चकराता, कालसी, विकासनगर में पहले चरण में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे, जबकि सहसपुर ब्लॉक में दूसरे चरण में मतदान होगा। हालांकि चुनाव की प्रक्रिया सभी ब्लॉक में शुरू गई है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पंचायत वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन विकासखंड मुख्यालयों व जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। मंगलवार को चकराता, कालसी, विकासनगर और सहसपुर ब्लॉक मुख्...