गढ़वा, दिसम्बर 30 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण गोशाला समिति गढ़वा की प्रबंध समिति का चुनाव वर्ष 2026-2030 के लिए किए गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्रक्रिया मंगलवार को नंद कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई। यह प्रक्रिया संशोधित नियमावली/विनियम-2010 के अंतर्गत चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय और समिति के सदस्यों नंद कुमार गुप्ता, विजय कुमार पांडेय, विजय केसरी और अवधेश कुशवाहा की देखरेख में कराई गई। उप सचिव पद के लिए किए गये नामांकन को त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर अस्वीकृत किया गया। स्क्रूटनी के दौरान अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त दो नामांकन पत्रों की जांच की गई। अध्यक्ष पद के लिए किए गये आवेदन में संतोष कुमार सौंडिक और विनोद कुमार पाठक के आवेदन वैध पाए गए। दोनों नामांकन स्वीकृत कर लिए गए। उपाध्यक्ष पद-एक के लिए प्राप्त एकमात्...