रुद्रपुर, जुलाई 7 -- रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत रुद्रपुर विकासखंड में कुल 1075 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें से जांच के दौरान 4 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया, जबकि 171 नामांकन पत्रों को वैध घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सबसे अधिक 500 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 289 नामांकन हुए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 286 नामांकन दाखिल किए गए। जिला प्रशासन ने नामांकन पत्रों की जांच के पहले दिन 4 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया, जबकि 171 नामांकन पत्रों को वैध घोषित किया है। नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया आगामी तिथियों में सम्पन्न कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...